FSSAI Full Form
FSSAI Registration

FSSAI Full Form in Hindi

1 Mins read

What is the FSSAI Full Form in Hindi?

FSSAI का पूरा नाम होता हैं:-

FSSAI Full Form in Hindi:- Food Safety and Standard Authority of India (FSSAI) भारतीय खाद्य संरक्षा एवं मानक नियम।

When was FSSAI established? FSSAI की स्थापना कब हुई?

FSSAI Registration यह 5 अगस्त सन 2008 में शुरू हुआ था। लेकिन इसको 2006 के अनुसार ही प्रयोग में लाया गया था।
The objective of FSSAI का उद्देश्य :- FSSAI को इसलिए स्थापित किया गया था, ताकि देश में बिकने वाले खाद्य पदार्थो की शुद्धता जांच सके।

भारतीय खाद्य संरक्षा एवं मानक अधिनियम क्या है? What is the Food Safety and Standards Act of India?

FSSAI भोजन कि गुणवत्ता को जाचने के लिए होता हैं। भोजन में कई प्रकार की चीजो का इस्तेमाल होता हैं , तो उससे किसी को भी कोई नुकसान नही हो , इसलिए एफ एस एस आई भोजन की जांच करता हैं , की भोजन खाने से किसी को कोई नुकसान न हो । भोजन में इस्तेमाल होने वाले रासायनिक , पोषण गुणों , भोजन के रंग , महक, आकार , आदि की जांच करता हैं । जांच में जब सब चीजें सही पाई जाती हैं तब जाके उसे मार्किट में बेच जाता है। 2006 के अधिमियम अनुसार एफएसएसआई भोजन में मिलावट पर नियंत्रण का कार्य करता हैं।

एफएसएसआई के आने के बाद खाद्य पदार्थ से जुड़े कुछ अधिनियम – Repealed Acts/Orders – FSSAI

【1】खाद्य व्यभिचार अधिनियम 1954
【2】फल उत्पाद आदेश 1955
【3】मांस खाद्य उत्पाद आदेश 1973
【4】वनस्पति तेल उत्पाद आदेश 1947
【5】खाद्य तेल पैकेजिंग विनियमन आदेश 1988
【6】साल्वेंट एक्सट्रेक्टेड ऑयल
【7】डी-औमेड मेल एंड डेसिबल फ्लोर आदेश 1967
【8】दूध और दूध उतलाद आदेश 1992

What are the products covered under FSSAI? एफएसएसआई के अंतर्गत आने वाले उत्पाद कौन-कौन से होते हैं ?

एफएसएसआई निम्नलिखित खाद्य उत्पादों का मानदंड निर्धारित करती हैं और ये सुनिक्षित करती हैं कि इन उत्पादों का उत्पादन उसके द्वारा बनाये गए नियम के अनुसार किया जाए और ये खाद्य लोगो की सेहत के लिए सही हैं।
【1】पेय पदार्थ
【2】नामक, मसलो और संबंधित उत्पाद
【3】मिठाई
【4】मछली उत्पाद
【5】मांस उत्पाद
【6】अनाज उत्पाद
【7】सब्जी और फल उत्पाद
【8】तेल और वसा
【9】डेयरी उत्पाद
1191 posts

About author
Kanakkupillai is your reliable partner for every step of your business journey in India. We offer reasonable and expert assistance to ensure legal compliance, covering business registration, tax compliance, accounting and bookkeeping, and intellectual property protection. Let us help you navigate the complex legal and regulatory requirements so you can focus on growing your business. Contact us today to learn more.
Articles
Related posts
FSSAI Registration

FSSAI Food License for E-Commerce

7 Mins read
FSSAI Registration

How Can FSSAI License Help Your Food Business?

6 Mins read
FSSAI Registration

FSSAI Registration for Selling Homemade Products in India

6 Mins read